Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar 2023-24: समग्र गव्य विकास योजना, पशुपालकों को सरकार की ओर से 2 लाख रुपये तक का अनुदान 2023

Scheme Name: समग्र गव्य विकास योजना

Post Date / Update: 07/09/2023

Short Information: पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष पशुपालको के लिए उन्हें अपना पशु पालने के लिए पशुयों पर अनुदान देने के लिए सरकार योजना चलती है I जिसमे पशुपालको को 60% से लेकर 70% तक अनुदान देती है ताकि पशुपालको बिना किसी समस्या के अपना पशुपालन का काम कर सके I

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar Full Information – पूरी जानकारी

Recruitment Organization   पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार
Scheme Nameसमग्र गव्य विकास योजना
Financial Year2023-24
Application Last Dateअंतिम तिथि घोषित नही है
Application ModeOnline
Official Websitehttps://dairy.bihar.gov.in/
Join Whatsapp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar 2023 Important Date – महत्वपूर्ण तिथि

योजना से सम्बंधित पूरी notification 7 सितम्बर 2023 को ही जरी कर दिया गया है लेकिन ऑनलाइन आवेदन 16 सितम्बर 2023 से स्टार्ट होगा और इसका अंतिम तिथि 15/10/2023 रखा गया है I  

Application Begin : 15/09/2023 
 Last Date for Apply Online 15/10/2023 

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar क्या है?

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा हर वर्ष पशुपालको को अनुदान देने के लिए सरकार एक योजना चलाती है जिसक नाम समग्र गव्य विकास योजना है I इस योजना के द्वारा पशुपालको को 2 या 4 पशुयों के लिए अनुदान देती है जो कुल खर्च का 75% होता है I

इस योजना का मुख्य उदेश्य है की पशुपालको का इनकम का जरिया बढ़िया किया जाये जिससे पशुपालको अपना जीवन खुश ख़ुशी जीवन यापन कार सके I

इस योजना का लाभ लेने के लिए बित्तीय वर्ष 2023-24 का नोटिस जरी कार दिया गया है I

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar लाभ लेने के लिए योग्यता

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होनी चाहिए
  • आवेदक का उम्र 2023 के अनुसार 18+ होनी चाहिए
  • ग्रामीण क्षेत्रों के किसान बेरोजगार हैं, युवाओं और महिलाओं इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हो
  • इस योजना का लाभ सभी वर्ग के लोग ले सकते है
  • आवेदक की दुधारी डेयरी इकाई स्थापित और पशुपालन करने में रुचि होनी चाहिए

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar से क्या लाभ है ?

इस योजना का मुख्य उदेश्य है की ग्रामीण महिला, बेरोजगार युवक को अनुदान देकर उनका जीवन को खुशहाल बनाना I इसके लिए सरकार उन्हें 75% तक का अनुदान देती है जिसका लाभ लेकर पशुपालक आराम से अपना जीवन यापन के लिए रोजगार कार सकते हैं I यह योजना हर वर्ष ऑनलाइन के माध्यम से लाभार्थियों के बीच आती है I यह योजना किसी वर्ग विशेष को न मिलकर सभी वर्गो के लोगो को दिया जाता है I

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar में अनुदान का प्रकार

क्र.स.अवयवलगत मूल्य (रु.में)विभागीय अनुदान की राशि (रु.में)
अन्यंत पिछड़ा वार्ड/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजातिशेष वर्गों के लिए
12 दुधारू पशु 1,60,000/-1,20,000/-80,000/-
24 दुधारू पशु3,38,400/-2,53,800/-1,69,200/-

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar 2023: Document Required

  • ऑनलाइन आवेदन की दो मूल प्रति
  • आधार कार्ड छायाप्रति
  • योजना स्थापित हेतु जमीन रशीद की छ्याप्रित
  • बैंक का डिफाल्टर नहीं होने का सपथ पत्र
  • परियोजना में लगी लागत का प्रति
  • पशुपालन क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति

How To Apply Online In Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar 2023

इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले समग्र गव्य विकास योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा I जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा I ऑफिसियल वेबसाइट में जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा I

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप सभी को id और पासवर्ड मिल जायेगा उससे ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर लॉग इन करना है लगीं करने के बाद उसमे मांगी गई सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कार देना है I अपलोड करने के बाद आपको एक बार पूरा फॉर्म सबमिट करने से पहले दिखाया जायेगा अगर कोई गलती हुई है टी बेक बटन पर क्लिक करके उसे सुधर कार लें है और उसके बाद फाइनल सबमिट कार देना है I

फाइनल सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट अपने पास रख लेना है ताकि भविष्य में कोई जरुरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके I

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar में लाभुको का चयन

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar में लाभुको का चयन करने के लिए आवेदकों द्वारा आवेदन किये गए डाक्यूमेंट्स और डिटेल्स के आधार पर चयन किया जायेगा इसके लिए 3 सदस्या का समूह होगा जिसका अध्यक्ष जिला अग्रणी बैंक पदाधिकारी होंगे और सचिव के रूप में जिला Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar के पदाधिकारी रहेंगे और सदस्य के रूप में उद्योग विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी रहेंगे

 

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here For Notification
Official WebsiteClick Here To Open Official Website
Join  Telegram ChannelClick Here To Join Telegram

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े [हमें Follow करें]

Join Whatsapp GroupJoin Telegram Group
Follow On Facebook PageFollow On Instagram
Visit WebsiteSubscribe On YouTube

Leave a Comment