Face Freshnesh Tips : अगर आप भी अपने लोगो की तरह अपना चेहरा धोने के लिए शाबुन और फेसवॉश का प्रयोग करते हैं तो आज के बाद इस पोस्ट को पढ़ने के बाद चीजों का इस्तमाल करना भूल जाएंगे। क्योंकि फेसवॉश और साबुन को रोज प्रयोग करने से चेहरे का रूखा रूखा और देखने में बेजान नजर आने लगती है तो लाजिमी सी बात है कि चेहरे समस्या से छुटकारा पाना चाह रहे होंगे लेकिन फिर भी साबुन और फेसवॉश का प्रयोग करते होंगे I
जब आपको इसका प्रयोग करने से नुकसान हो सकता है तो इन चीजों का ज्यादा प्रयोग करने से बचना चाहिए। लेकिन इन सब चीज़ों को छोरने से पहले आपके पास इसका कोई ना कोई विकल्प होना चाहिए जो आप सभी को मालूम नहीं है तो आइए हम ऐसी चीज़ों के बारे में आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताना जा रहे हैं चाहेंगे जो आपके घर में ही आसान से उपलब्ध हो जाएगा।
जिसका प्रयोग करके आप सभी अपने चेहरे को साफ और चमकदार बना सकते हैं। ये ऐसी चीज होगी जिसका प्रयोग करने से इसका फायदा ही दिखेगा और इसके इस्तेमाल से चेहरे के रंग में निखार और चेहरे में एक चमक बढ़ेगी। ऐसे में आप सभी को इन चीज़ों के बारे में जानने की इच्छा हो रही होगी तो आइए पूरे बिस्तार से इसके बारे में जानते हैं।
सरकारी जॉब, गैर सरकारी जॉब और लेटेस्ट सरकारी योजना की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये नीचे Whatsapp Group और Telegram Channel को जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Whatsapp Channel | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Information Guide Official Website | Click Here |
यह भी पढ़े :-
Face Freshnesh Tips: खीर का रस
ब्यूटी जानकरो के अनुसर खीर का रस जिसे अंग्रेजी में खीरे का रस भी कहा जाता है इसका प्रयोग करना चेहरे के लिए बहुत फ़ायदेमंद हैं और ये आसान से उपलबध हो जाता है। ख़िर का रस को प्रयोग करने से पहले इसका पेस्ट बना लेते हैं और उसी पेस्ट को हम चेहरे पर प्रयोग करते हैं। तो आइए जानते हैं कि इसका पेस्ट कैसे बनाएं: इसके लिए आपके लिए काटकर कद्दूकस कर लेना है, अब इसको हाथ में लेकर अपने चेहरे पर लगाना है।
अगर आपके पास दही का बेवस्था हो जाए तो उसको इसमें मिलाकर मिक्स कर देंगे और इसके खराब इसको चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट छोड़ देंगे उसके बाद साधारण पानी से इसे धो लेंगे।
शहद का प्रयोग
चेहरे की सफ़ाई करने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसका प्रयोग करके हम चेहरे पर जमा हुआ गंदगी आसान से निकाल सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फ़ायदा ये है कि इसका प्रयोग करने से चेहरे की त्वचा हाइड्रेट रहती है और ये अस्सानी ए घर में उपलब्ध हो जाता है I
कच्चे दूध प्रयोग
कच्चा दूध को हम अपने चेहरे पर प्रयोग करते हैं, ये एक असरदार घरेलु नुस्खा है जिसे हम आसान से प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन इसको प्रयोग करने से पहले कुछ बातों के बारे में बताएं कि इसका प्रयोग पानी की तरह नहीं करना है बाल्की किसी भी बार्टन में लेकर रुई की मदद से अपने चेहरे के त्वचा पर मलना है। 2-3 मिनट तक चेहरे का मेल और डैड स्किन सेल बाहर निकलने लगती है। कुछ देर बाद इसे पानी से धो लेना है। इसे आप देखेंगे कि बहुत जल्दी आपके चेहरे पर निखार आने लगेगी।
दही का उपयोग
दूध की तरह ही आप दही को skin क्लेंजर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। इसको लगाने से आपके चेहरे की त्वचा पर हमेशा नमी बनी रहेगी और त्वचा मुलायम और मुलायम भी हो जाएंगे। इसका इस्तमाल हफ़्ते में एक या दो बार करना है। इसके इस्तमाल से आपका चेहरा में एक अलग ही निखार देखने को मिलेगा।
बेसन का इस्तमाल
आज तक आप सभी बेसन का प्रयोग केवल हाने में ही करेंगे लेकिन क्या आपको पता है कि ये चेहरे के लिए भी बहुत फ़ायदेमंद की चीज़ है जिसका प्रयोग चेहरे पर करने के बाद एक अलग ही चमक देखने को मिलती है। इसका प्रयोग करने से चेहरे का दाग धब्बा आसान से दूर हो जाते हैं इसके अलावा इसके इस्तेमाल से चेहरे की त्वचा भी चमकने लगती है। बेसन को हम कई तरीकों से प्रयोग में ला सकते हैं तो आइए जानते हैं उन तरीकों को जिसकी मदद से हम सभी अपने चेहरे के त्वचा को निखारेंगे।
बेसन और कच्चा दूध
बेसन और कच्चा दूध का पेस्ट बनाकर आप अपने चेहरे पर लगाये I यह आपके चेहरे के स्किन को क्लीन कार देगा और चेहरे में एक अलग ही चमक देखने को मिलेगी I बेसन और कच्चा दूध का पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले दो चम्मच बेसन में थोड़ा सा दूध मिलकर पेस्ट बना लेंगे और उस पेस्ट को चेहरे पर लगाये I
बेसन और नीम्बू
बेसन और निम्बू दोनों ही हमारे चहरे के स्किन के लिए बहुत ही असरदार और फायदेमंद होते हैं I यह दोनों ही आसानी से उपलब्ध हो जाती है जिसका प्रयोग करके हम अपने चेहरे की ग्लो को कार सकते हैं I बेसन और निम्बू का फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन और एक चम्मच निम्बू का रस मिला लेंगे और इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाने के बाद 10 मिनट में साधारण पानी से धो देंगे I यह पैक चेहरे के टैनिंग को दूर करने में बहुत सहायक है I इसका प्रयोग सप्ताह में 2 बार कार सकते हैं I
बेसन और शहद
हर व्यक्ति चाहता है की उनका चेहरा खुबसूरत दिखे तो आप बेसन और शहद का प्रयोग कर सकते हैं I इसके लिए 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लेंगे और इस पेस्ट को कुछ देर तक स्किन पर हल्के हाथो से मसाज करें I इस पेस्ट को लगाने से चेहरे का स्किन मुलायम और चमक बढ़ जाती है I
सरकारी जॉब, गैर सरकारी जॉब और लेटेस्ट सरकारी योजना की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये निचे Whatsapp Group और Telegram Channel को जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Whatsapp Channel | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Information Guide Official Website | Click Here |
Pooja Bhatt Net Worth 2023 ? पूजा भट्ट की कुल नेट वर्थ, अफेयर, पति, परिवार और लाइफस्टाइल
Manisha Rani Wiki Biography, Age, Height , Weight, Husband, Boyfriend Family, Networth 2023, Current Affairs
Janhvi Kapoor Net Worth 2023, Biography, Boyfriend, Family, Height, Weight, Love Affair, Career & More // जान्हवी कपूर नेट वर्थ 2023, बॉयफ्रेंड, परिवार और कैरियर
Er Chhotelal Uraow
Admin/Chief editor: Informationguide.in