आज के समय में Deepfake Technology की चर्चा चारो तरफ हो रही हैं इसका मुख्य कारण हैं की हाल ही में वायरल एक विडियो में रश्मिका मंदंना को विडियो में दिखाया गया था और वह विडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं लेकिन जब उस विडियो के बारे में रश्मिका से पूछा गया तो उन्होंने ने उस विडियो से साफ मना कर दी की वह इस विडियो में नही है बल्कि विडियो वाली लड़की कोई और हैं और उन्होंने ने ही बताया की यह एक डीप फेक टेकनोलोजी का कमाल है जो किसी का भी विडियो बनाया जा सकता हैं और उसका चेहरा का यूज़ किया जा सकता हैं I
तब यह टेकनोलोजी पुरे भारत में चर्चा होने लगी हैं तो आइये डीप फेक टेकनोलोजी के बारे में विस्तार से जानते हैं की यह कैसे काम करता है और इस टेक नोलोजी का यूज़ करने से कानून का क्या सजा हैं ?
Deepfake क्या हैं ?
इसको अगर आसान शब्दों में कहा जाये तो डीप फेक टेकनोलोजी एक ऐसी टेकनिक है जिसके मदद से रियल विडियो में किसी दुसरे व्यक्ति का चेहरा लगा दिया जाता हैं I इस टेकनोलोजी के मदद से किसी भी रियल विडियो का चेहरा हटाकर किसी दुसरे व्यक्ति का चेहरा फिट कार दिया जाता है और देखने से लगता है की यह विडियो सही है I इस टेकनोलोजी को used करने के लिए Artificial intelligence का सहायता लिया जाता हैं I इस टेकनोलोजी का दूसरा नाम डीप लर्निंग भी हैं जिसके मदद से किसी का भी विडियो या फोटो को एडिट करके किसी दुसरे का चेहरे लगा दिया जाता हैं I
यह भी पढ़ें:-
Pm kisan samman nidhi 15th installment: इस दिन आयेगा 15th installment का रूपया
Deepfake Technology: क्या है डीपफेक टेकनोलोजी हैं ?
डीपफेक का दूसरा नाम ही Deep Learning है जो दो शब्दों के मेल से बना हुआ हैं deep learning और fake से बना हुआ हैं I यह डीपफेक टेकनोलोजी ऐसी प्रोग्रामिंग अल्गोरिथम को अपनाती है की किसी रियल व्यक्ति का चेहरा हटाकर किसी दुसरे व्यक्ति का चेहरा लगा दिया जाता हैं इस लिए टेकनोलोजी को डीप फेक टेकनोलोजी का नाम दिया गया हैं I यह टेकनोलोजी इतना बढ़िया चेहरा को सेट करता हैं की पहचाना कठिन होता की जो विडियो में हैं वह फेक है या रियल I ये टेकनोलोजी Generative Adversarial Networks (GANs) का इस्तेमाल करती हैं I
सरकारी जॉब, गैर सरकारी जॉब और लेटेस्ट सरकारी योजना की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये निचे Whatsapp Group और Telegram Channel को जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Whatsapp Channel | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Information Guide Official Website | Click Here |
Deepfake Technology कैसे शुरू हुई ?
Deepfake का सबसे [अहले वर्ष 2017 में एक Reddit यूजर ने शुरुवात की I उन्होंने इस Deepfake Technology का यूज़ करके अश्लील विडियो में किसी दुसरे प्रसिद्ध हस्तियों का चेहरा को सेट कर देते थे और देखने में पता भी नही चलता था I
Deepfake Technology कैसे काम करता है ?
Deepfake Technology दो नेटवर्क की मदद से बनता हैं जसमे एक इनकोडर और दूसरा डिकोडर नेटवर्क होता है I इनकोडर दिए गए विडियो या फोटो को एनालाइज करता है फिर उसको डिकोडर के पास भेजता हैं तब डिकोडर मैच करने के बाद फाइनल आउटपुट देता हैं जो देखने में ओरिजिनल विडियो जैसा ही हुबहू दिखाई देता हैं I Deepfake Technology से रिलेटेड कई वेबसाइट और APPS हैं जिसके मदद से हमिस Deepfake Technology का यूज़ कार सकते हैं I
Deepfake विडियो या फोटो को कैसे पहचाने ?
वैसा तो इस Deepfake Technology के द्वारा बनाया गया विडियो या फोटो को आसानी से नही पहचान कार सकते हैं लेकिन चेहरे की रंग और बॉडी का रंग और आँखों का इशारा और बॉडी लैंग्वेज से भी इसे पहचाना जा सकता हैं I
Deepfake विडियो बनाने पर क्या सजा हैं ?
वैसे तो इस Deepfake Technology का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए किया जाता हैं लेकिन कभी कभी किसी अश्लील या गलत विडियो या फोटो में किसी दुसरे का चेहरा लगाने से आपको सजा हो सकती है क्योंकि किसी का भी चेहरा आप बिना उनके इजाजत के यूज़ नही कर सकते हैं I अगर आप ख़राब छबी करने वाला विडियो बनाते है तो आपके ऊपर मानहानि का मामला दर्ज हो सकता हैं और 36 घंटे के अन्दर उस विडियो को हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटाना होगा I
यह भी पढ़ें:-
सरकारी जॉब, गैर सरकारी जॉब और लेटेस्ट सरकारी योजना की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये निचे Whatsapp Group और Telegram Channel को जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Whatsapp Channel | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Information Guide Official Website | Click Here |
यह पोस्ट भी आपको पसंद आएगी :-
Isha Talwar Wiki Biography, Age, Height, Weight, Husband, Boyfriend, Family, Net Worth 2023, Affair
Manisha Rani Wiki Biography, Age, Height, Weight, Husband, Boyfriend, Family, Net Worth, Affair
Mouni Roy Wiki Biography, Age, Height, Weight, Husband, Boyfriend, Family, Net Worth 2023, Affair
Er Chhotelal Uraow
Admin/Chief editor: Informationguide.in